जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
- दोनों पक्षों से आठ लोग किये गये नामजद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के बगही हरखपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एक पक्ष के ओशिहर राय द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि अपने हिस्से की जमीन में मकान बनवा रहा था। उसी समय अखिलेश राय, अंजू देवी आये और गाली गलौज करने लगें तथा मकान निर्माण कराने से रोकने लगें। इसी दौरान अखिलेश राय ने कुदाल से मेरे ऊपर हमला कर दिया तथा उनकी पत्नी अंजू देवी डंडे से मुझे मारने लगी जिससे मैं बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया। मेरे भाई अखिलेश राय, चंदेश्वर राय और शिवनाथ राय के बहकावे में आकर मेरे साथ मारपीट करते हैं। वही दूसरे पक्ष के अखिलेश राय द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा था कि उसी समय पट्टीदार ओशिहर राय, मंजू देवी, अच्छेलाल राय, विकास कुमार यादव सभी अपने हाथों में लाठी-डंडा व कुदाल लेकर आये और गाली-गलौज करने लगें। गाली देने से मना किया तो मारपीट कर सिर फोड़ दिये। जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी संजू देवी बचाने आई तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा पत्नी के गले से मंगलसूत्र निकाल लिया। हल्ला सुनकर आसपास के लोग आये और हम लोगों को बचाये। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी