तरैया: चुनाव प्रचार वाहन चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
- एक प्रत्याशी के समर्थकों ने गांव में प्रचार-प्रसार करने से रोका, गाड़ी पर लगे बैनर पोस्टर को भी फाड़ा
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव में एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा गांव में दूसरे प्रत्याशी के प्रचार प्रसार के लिए घूम रही वाहन चालक के साथ मारपीट करने और वाहन पर लगे प्रत्याशी के बैनर पोस्टर को फाड़ने तथा चालक के पॉकेट से रुपए निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में इसुआपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी बुलेट मांझी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में, मैं तरैया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप का चुनाव प्रचार वाहन चला रहा हूं। गत रात्रि को अपनी प्रचार गाड़ी को लेकर गलीमापुर गांव गया था। जहां दो-तीन अज्ञात युवक आए और गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि इस गांव में प्रचार नहीं करना है। यहां सुधीर सिंह का वोट है। गाली देने से मना करने पर मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा प्रचार गाड़ी पर लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया। वही मेरे शर्ट के पैकेट में रखे हुए सोलह सौ रुपए निकाल लिए और कहने लगे कि दुबारा इस गांव में आया तो जान से मार दूंगा। पीड़ित वाहन चालक ने उक्त गांव में जाने से जान-माल की खतरा बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा