तरैया के आठ प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने भेजा नोटिस
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह समेत आठ उम्मीदवारों को आपराधिक मामलों की सूचना समाचार पत्रों में तीन बार प्रकाशित करने व टीवी चैनलों में तीन बार चलवाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मढ़ौरा रवि शंकर शर्मा ने नोटिस भेजा है। निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार जिन उम्मीदवारों को नोटिस भेजा गया है उसमें भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह, वर्तमान एमएलए मुद्रिका प्रसाद राय, निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर सिंह, मिथिलेश कुमार राय, सरोज कुमार गिरी, शत्रुघ्न सिंह, धनंजय कुमार सिंह समेत आठ प्रत्याशी का नाम शामिल है। बता दें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में उम्मीदवारों को आपराधिक मामलों की सूचना समाचार पत्रों में तीन बार प्रकाशित करानी है तथा टीवी चैनलों पर तीन बार चलवाना है। अभी उम्मीदवारों में संशय की स्थिति बनी हुई थी कि पेपर व टीवी किसी एक मे प्रकाशित करवाना है। लेकिन स्थिति को स्पष्ट करते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि पेपर और टीवी दोनो में प्रकाशित करवाना है। पदाधिकारी के अनुसार यह सूचना पहली बार नामांकन वापसी के बाद अगले 4 दिन के अंदर और दूसरी सूचना नामांकन वापसी के 5 दिन से 8 दिन के अंदर, जबकि तीसरी सूचना नामांकन वापसी के नौवें दिन से चुनाव प्रचार खत्म होने तक करानी है। लेकिन अधिकतर उम्मीदवारों ने अब तक समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में अपने अपराधिक मामलों को प्रकाशित करवाने की सूचना नहीं दी है। जिसके आलोक में तरैया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर ने आठ उम्मीदवारों को नोटिस भेजा है। उनके नोटिस देने के बाद उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी