तेजस्वी व चिराग की अलग-अलग स्थानों पर चुनावी जनसभा आज
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की चुनावी सभा एकमा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को आयोजित होगी। तेजस्वी यादव एकमा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव के समर्थन में लहलादपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं लोजपा प्रमुख चिराग पासवान एकमा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को लाकठ छपरा गांव स्थित खेल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं की चुनावी सभाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। दोनों नेताओं की रैलियों को अपने-अपने समर्थक ऐतिहासिक बनाने के लिए लगे हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रत्याशियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसभा में लोगों के पहुंचने हेतु प्रचार-प्रसार जारी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी