सात निश्चय योजना व शराब बंदी के भ्रष्टाचार में भ्रष्टाचारी जाऐंगे जेल: चिराग पासवान
- शराब बंदी व सात निश्चय योजना की होनी चाहिए समीक्षा : चिराग पासवान
- बिहार में शराब की तस्करी का नीतिश खाते है पैसा: चिराग पासवान
अरूण विद्रोही। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को नगरा प्रखण्ड के रामपुर कलॉ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल कोई कार्य नहीं किया जो धरातल पर दिखता हो। बिहार में शराब बंदी को केवल ढ़िंढोरा पीटा जा रहा है हालांकि स्थिति ऐसी है कि बिहार के आप किसी कोने में चले जाए वहां शराब आपको होम डिलीवरी के रूप में उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने जनता से कहां की जब प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करने बिहार आये तो मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उनसे कहा की बिहार के हर घर- गाँव में सात निश्चय योजना के तहत सड़क पक्कीकरण एवं हर घर को नल का जल मिल चुका है। जबकी बिहार की वस्तुस्थिति ऐसी है कि बिहार के सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। लेकिन आम जनता अब भी इससे नहीं उबरी है। उन्होंने खुले मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्र्ष्टाचारी की जगह जेल में है। आप का समर्थन मिला तो नितीश कुमार बिहार के हर योजना में भ्रष्टाचार किए है। चिराग ने कहा कि अगर बिहार में मेरी सरकार बनती है तो सबसे पहले ऐसे भ्रष्टाचारी को जेल में जगह देंगे। चिराग ने वर्तमान सरकार की कमियां गिनाईं, वहीं सीएम नीतीश कुमार पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि आज हर युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहा है। बिहार का हर किसान ऋण से दबा है। शिक्षा की स्थिति बद से बदत्तर है। उन्होंने लोजपा के प्रत्याशी विनय कुमार के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य की समूचित विकास के लिए झूठे वादे नहीं बल्कि ईमानदारी से योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है। विनय कुमार एक ईमानदार छवि के प्रत्याशी हैं। चिराग ने कहा कि हमे प्रथम शिक्षा हमारी माता से ही मिलती है। सभा की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी