बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को, 17 जिलों के 94 सीटों पर 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 502 पर है अपराधिक मामले
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। अब दूसरे चरण के के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। दूसेर चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने इस फेज के प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति के विवरण वाली रिपोर्ट जारी की है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के कुल 1463 उम्मीदवारों में से 502 ने अपने ऊपर लगे आपराधिक मामले घोषित किए हैं। यह कुल आंकड़े का 34 प्रतिशत है। वहीं 389 उम्मीदवारों (27 प्रतिशत) ने अपने शपथ पत्र में गंभीर किस्म के आपराधिक मामलों की जानकारी भी दी है। इसके अलावा एडीआर की रिपोर्ट की माने तो 495 करोड़पति प्रत्याशियों के भी मैदान में किस्मत आजमाने की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि बिहार इलेक्शन वॉच ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए जारी एडीआर रिपोर्ट में 1064 उम्मीदवारों में से 328 के खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी सामने आई थीद्व। वहीं 244 प्रत्याशियों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले होने की जानकारी भी सामने आई थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल