मशरख के गोढ़ना स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर विधानसभा अंतर्गत मशरख प्रखंड के गोढ़ना स्टेडियम में शनिवार 31 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा जोर- शोर से तैयारी चल रही है। उक्त आशय की जानकारी एनडीए के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा के द्वारा उपलब्ध कराई गई। इधर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं द्वारा गांव- गांव में घुमकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिये प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। मौके पर बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, बृजभूषण गिरी, पप्पू सिंह, कान्तु कुमार ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा