वीआईपी पार्टी से टिकट कटने के बाद पूर्व सचिव श्रवण महतों ने अपने इस्तीफा के साथ पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। वीआईपी पार्टी से टिकट कटने के बाद पार्टी के पूर्व सचिव श्रवण महतों ने इस्तीफा देते हुए अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। पूर्व सचिव द्वारा गुरुवार को डाढ़ीबाढ़ी, मोती छपरा, मानोपाली, रामनगरी, कटसा, कंठ छपरा, धोबवल, बंगाली पट्टी समेत दर्जन भर से अधिक गांवों में अपने समर्थकों के साथ दौरा कर राजद प्रत्यासी केदारनाथ सिंह के समर्थन में लोगों से मतदान करने का अपील किया। इस दौरान श्रवण महतों ने बताया कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ जिस तरह से विश्वासघात किया गया है।उससे अति पिछड़ा समाज के लोग काफी क्षुब्ध है। जिसका खमियाजा विधानसभा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ेगा। इस बार वीआईपी का खाता भी नही खुल पायेगा।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, धर्मेन्द्र बैठा, शिवप्रसाद महतो, मुज्जमिल हुसैन, संतोष साह, गीता देवी, राजेंद्र प्रसाद, रूपावली खरे, विकास शर्मा, बिंदु महतो, रामबाबू राम, अखिलेश्वर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा