विकसित बिहार बनाने लिए फिर एनडीए की सरकार बनाएं: नीतीश
- मांझी के नरपलिया मैंदान में एनडीए प्रत्याशी माधवी सिंह के पक्ष में सीएम ने चुनावी जनसभा संबंधित किया
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/मांझी (सारण)। बिहार को विकसित बनाने के लिए एक बार फिर से आप बिहार में एनडीए की सरकार बनाएं। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी माधवी कुमारी सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को अपराह्न में नरपलिया स्थित मैदान में कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर उचित सम्मान के साथ सशक्त बनाया है। त्रिस्तरीय चुनाव कराकर त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों को सभी जरूरी अधिकार दिया है। नल जल, सात निश्चय योजना, शिक्षा, बिजली, सड़क, साईकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा से प्रदेश को विकास के मार्ग पर लाया गया है। जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाने पर सात देशों के संगठन संयुक्त राष्ट्र ने भी बिहार की इस पहल की सराहना किया है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने विपक्ष के बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि एक नेता के द्वारा यह कहा जाना कि मेरी सरकार बनी तो 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। यह सब हवा-हवाई बातें हैं। अगर रोजगार ही देना है तो 10 लाख लोगों को क्यों? एक करोड़ लोगों को क्यों नहीं? उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से माधवी कुमारी सिंह को मौजूद जनता की अनुमति से विजय श्री का माला सौंपते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से माधवी सिंह को अपना अमूल्य मत प्रदान कर विजयी बनाने का आग्रह किया। जनसभा को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व एमएलसी ललन सर्राफा, संगठन प्रभारी जितेंद्र नीरज, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बैजनाथ सिंह विकल, मनोज पांडेय, मनोज प्रसाद, अनुपम सिंह, संतोष महतो, शारदानंद सिंह, प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह, संजय सिंह, राजन, नेहा निषाद, वीआईपी के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद चौहान, जहांगीर मुन्ना, मुरारी सिंह, ईश्वर राम, महेश सिंह, मनोज सिंह आदि ने भी संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा