पीएम और सीएम की तुलना रावण कंस मारीच और शकुनि से करना गलत : मुरारी बाबा
मुरारी स्वामी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार समेत देश के अन्य कई राज्यों में चुनाव चल रही है चुनाव इस बार रण क्षेत्र में परिवर्तित हो चुकी है। कई कई बार नेताओं के भाषण सुनने के बाद लग रहा है यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव नहीं बल्कि रामायण या महाभारत का युद्ध हो रहा है। राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे को राक्षसों से तुलना प्रतिदिन की जा रही है। जिससे प्रधानमंत्री पद का भी अपमान हो रहा है। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने के बदले रावण से तुलना करते हुए उन्हें जलाने की बात कही गई। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस शकुनी और मारीच जिससे कर दी। त्रेता युग में मामा मारीच ने रूप बदलकर सीता माता का हरण किया था कौन से मामा ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए अपने बहन के बच्चों समेत लाखों निर्दोष बच्चों की हत्या करवाई थी मामा शकुनि ने छल कपट फरीद के माध्यम से पांडव का सर्वनाश किया था। साथ ही कहा कि तीनों की कमीनापन निचोड़ दिया जाए उससे मामा शिवराज सिंह बनता है। इस तरह का बयान देना सरासर गलत है। चुनाव आयोग द्वारा जुबान फिसलने पर सभी नेताओं पर कड़ी से कड़ी करवाई करें। अगर जरूरत पड़े तो जुर्माना के साथ सजा की प्रवधान की जाए ताकि ऐसी गलती पुनः ना दोहराई जाए। यह लेखक के निजी विचार हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी