हमारी सरकार बनी तो तीन वर्षों में बिहार को एशिया के मानचित्र लाऊॅगा: पप्पू यादव
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। अगर मेरी सरकार बनी तो इंटर पास हर छात्राओं को स्कूटी और छात्रों को मोटरसाइकिल दूंगा। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रखंड के कोंध भगवानपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा मे कही। उन्होंने एनडीए एवं महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना काल मे दोनों दलों के नेता बिलो में दुबके हुए थे। एक पप्पू यादव हीं इस घड़ी में प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के बीच खड़ा रहा।केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आज अंबानी की संपत्ति उनतीस प्रतिशत बढ़ गयी जबकि गरीबो की हालत और बदतर हो गयी है। रेलवे के निजीकरण से रेलयात्रा गरीबो की पहुँच से दूर हो गयी है। उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मैं वादा करता हूँ कि तीन साल के अंदर अपने वादे पूरा नही करने की स्थिति में राजनीति से संन्यास ले लूंगा।उन्होंने उपस्थित जनसमूह से तरैया विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। सभा को महम्मद किताबुद्दीन, रणधीर सिंह, सुबोध बाबा, मुन्ना बजरंगी आदि ने भी संबोधित किया जबकि मंच संचालन अरविंद सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा