सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एम पठानिया ने किया सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। आज 120- अमनौर विधानसभा अंतर्गत हरिजी उच्च विद्यालय अपहर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एम पठानिया द्वारा 120- अमनौर विधानसभा के सभी सेक्टर माजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग की गई और जरूरी दिशा- निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान केंन्द्र में मतदान के समय महिला पुरूष के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की जानी है। जहां कमरे हैं वहां अलग अलग व जहां नहीं है वहा शेड की व्यवस्था की जानी हे। मतदान केंद्र के प्रांगण में यदि छायादार वृक्ष हो तो उसके नीचे व्यवस्था की जाएगी। विकलांग मतदाता की पहचान सभी सेक्टर मजिस्टैट पहले ही बीएओ से समन्वय स्थपित कर लेंगे, व अपेक्षित तैयारी कर लेंगे। कोविड के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन मतदान कर्मी करेंगे यथा, मास्क, ग्लब्स शोसल डिस्टेंसिंग आदि। आषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मतदान के दिन मतदाताओं को कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करवाएंगे। उन्होंने सभी बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची बांट दी गयी हो व बाकी बची पर्ची लौटाना सुनिश्चित करेंगे इस सवंबंध में सेक्टर मजिस्टेट सभी रिपोर्ट ले लेंगे। कितना प्रतिशत बटा इसकी भी सूचना ले लेंगे। जो ईवीएम संबंधित इंजीनियर हैं उनकी सूचना नियंत्रण कक्ष व सेक्टर मजिस्ट्रैट के पास रहे ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत समस्या का सामाधान किया जा सके। मौक पोल निश्चित रूप से ससमय हो जाये व संबंधित प्रपत्र भी समय से भरा जाय। मॉक पोल संबंधित सभी सूचनाए सेक्टर अपने पीओ से ले लेंगे। सभी सेक्टर मजिस्टेट डिपैच के समय ही अपने सेक्टर के सभी मतदान दल से समन्वय कर ये जांच कर लेंगे की कौन से दल को आपके सहयोग की जरूरत पड़ेगी, इसके लिये सेक्टर मजिस्टेट तैयारी रखेंगे। सभी सेक्टर मजिस्टेट अपने संबंधित सेक्टर में एएमएफ की व्यव्स्था सुनिच्श्रित करेंगे। सामान्य प्रेक्षक जे एम पठानिया द्वारा, अमनौर विधानसभा स्थित मकेर प्रखंड के क्रिटिकल मतदान केंन्द्रो का भी निरीक्षण किया गया जिसमें संबंधित सेक्टर मजिस्टेट भी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा