नयागांव में अभिनेत्री निशा दुबे ने निर्दलीय प्रत्याशी की चुनावी सभा को किया संबोधित
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। शुक्रवार को गायिका सह अभिनेत्री निशा दुबे एवं गायक शाहिल पटेल ने विधानसभा चुनाव में 122 सोनपुर विधानसभा अंतर्गत गोगल सिंह हाइ स्कूल नयागांव के प्रांगण मे निर्दलीय प्रत्याशी डॉ चन्दन लाल मेहता के पक्ष मे एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेत्री नेहा दुबे ने नयागाव हाई सकूल के प्रागण मे चुनावी जन समुह को संबोधित करते हुए कहा कि सोनपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास देखना चाहते है तो निर्दलीय प्रत्याशी डॉ चन्दन लाल मेहता को ज्यादा से ज्यादा मतो से विजयी बनाने की अपील की तथा उपस्थित सभी दर्शकों का अभिवादन किया इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी डॉ चन्दन लाल ने कहा कि राजद और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं को दस दस साल विधायक बना कर देख लिया सोनपुर में कोई विकास का कार्य नही हुआ समस्या जस की तस है अगर आपलोग मुझे चनाव जिताते है तो मैं नेता नहीं सोनपुर का बेटा बनकर आपसबों के बीच काम करूंगा।वही निशा दुबे को देखने के लिये दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसे शांत कराने में कार्यकर्ताओं के पसीना छूटने लगा।अभी वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया जिसमें राम अयोध्या सिंह,विजय कुमार अधिवक्ता, सोहन लाल चन्द्रवंशी, संजीव कुमार, पारस नाथ गुप्ता, नागेन्द्र कुमार, शिवशंकर महतो, जितेन्द्र चन्द्रवंशी ,दिनेश सहनी, बैजनाथ राय, नुरैन, मो सैफ, अनिल राय, मुन्ना मियां एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता माधव राय ने किया तथा संचालन कृष्णा प्रसाद चन्द्रवंशी ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी