चुनाव की पूर्व संध्या पर पोलिंग एजेंटों को जिम्मेवारी देने में व्यस्त रहे जनप्रतिनिधि
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से एक दिन पूर्व का समय काफी भागदौड़ और गहमागहमी वाला रहा और तरैया प्रखंड के देवरिया स्थित हाई स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर से प्रखंड भर के मतदान कर्मियों के पहुंचने और मतदान केंद्र से संबंधित सामग्री सामग्री ले जाने के क्रम में बाजार में काफी भीड़ भाड़ देखा गया वही अन्य प्रखंडों से अन्य प्रखंडों में जाने वाले मतदान कर्मियों की वजह से भी प्रखंड क्षेत्र में यातायात काफी भीड़-भाड़ से युक्त रहा।
तरैया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट एवं निर्दलीय लड़ रहे सभी 17 प्रत्याशी चुनाव प्रचार बंद होने के बाद अपने अपने आवास या कार्यालय रहकर दिन भर प्रत्येक बूथ पर अपना-अपना पोलिंग एजेंट तैनात करने संबंधी जिम्मेदारियों को बांटने में व्यस्त रहें वही क्षेत्र भर के अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं से बातचीत करके बूथ स्तर पर वोटों का मैनेजमेंट करने में व्यस्त दिखे।
तरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह ने अपने व्यस्ततम दिनचर्या के बारे में बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र में पहले कुल 297 मतदान केंद्र थे लेकिन कोरोना महामारी के वजह से जारी लॉकडाउन में चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष दिशानिर्देशों के अनुसार अब 131 और नए मतदान केंद्रों की स्थापना होने के बाद अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 428 हो गई है और इन सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंटों को नियुक्त करने एवं उन्हें उनकी जिम्मेवारी समझाने मैं ही आज का पूरा दिन बीत गया।
वहीं तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह ने भटौरा स्थित अपने आवास पर अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मैं पहली बार विधायक चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन पूरे विधानसभा क्षेत्र में मौजूद अपने मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी 428 बूथों पर पोलिंग एजेंट नियुक्त करने में दिनभर व्यस्त रहा एवं कल फैसले के दिन है और मैं क्षेत्र भर के मतदाता मालिकों से यह आग्रह करता हूं की आप निर्भीक होकर मतदान करें और किसी लोभ लालच या भय में ना पड़ते हुए अपने पसंद का विधायक चुनें।
तरैया विधानसभा क्षेत्र में इस बार अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हुई प्रत्याशियों की संख्या और सभी प्रत्याशियों का क्षेत्र की जनता के बीच में गहरी पैठ होना इस बार के चुनावी माहौल को बिल्कुल ही अलग बना रहा है और बरसों से इस क्षेत्र में अपने आप को राजनीतिक विश्लेषक बता रहे लोग भी इस बार के चुनाव में कोई भी आंकड़ा लगाने से कतरा रहे हैं क्योंकि इस बार तरैया विधानसभा क्षेत्र की लड़ाई बिल्कुल ही अलग तरह की हो गई है।
चुनाव की पूर्व संध्या पर क्षेत्र भर के चौक बाजारों पर चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रचार वाहन बंद होने के कारण बाजारों में शांति दिखी वहीं लोग बाग अपने अपने पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में लहर होने की बात कर रहे थे वही विभिन्न प्रत्याशियों के सक्रिय कार्यकर्ता अघोषित रूप से प्रचार करते हुए घर घर पहुंच कर मतदाताओं को अपने चुनाव चिन्ह क्या एक बार और स्मरण कराने में व्यस्त दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा