बिहार चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के दौरान युवाओं में दिखा उत्साह, मतदान के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया कर रहे है शेयर
बनियापुर(सारण)। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट करने पहुचे युवक-युवतियों में गज़ब का उत्साह दिखा। पूरे जोशो-खरोस से लबरेज प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओ ने अपने-अपने ढंग इस महापर्व को सेलिब्रेट किया। कोई फेसबुक पर तो कोई व्हटासाप पर अपनी उँगली पर लगी अमिट स्याही के निशान के साथ अपनी सेल्फी लेकर शेयर करने में घंटो मशगूल रहा। मतदान केंद्र संख्या 254 के फर्स्ट वोटर कन्हौली संग्राम निवासी विक्की कुमार सिंह ने बताया हमने पहले से ही संकल्प ले रखा था कि मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान के दिन पहले वोट करूंगा उसके बाद ही जलपान करूंगा। पहली बार अपनी पसंद के उम्मीदवार के समर्थन में ईवीएम का बटन दबाकर ऐसा लग रहा है की अपने भविष्य के लिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।साथ ही केंद्र पर लगे वीवीपैट मशीन में अपने वोट कास्ट को स्क्रीन पर देखकर काफी संतुष्टि हुई।
लोकतंत्र की मजबूती फर्स्ट वोटर की जुबानी
मेरा वोट,मेरा भविष्य के संकल्प के साथ मैने अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने के लिये मतदान किया है।लोकतंत्र के महापर्व में भगीदार बनने पर मुझे गर्व है। पहली बार मतदान में भाग लेने के बाद मैं काफी उत्साहित हूँ।
विक्की कुमार सिंह (मैकेनिकल इंजीनियर)
मतदान केंद्र सं-254,प्राथमिक विद्यालय कन्हौली संग्राम।
पहली बार मतदान करने के बाद लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर बेहद प्रसन्न हूँ।इस दिन का मुझे बेसब्री से इंतजार था। मुझे विश्वास है की मतदान से लोकतंत्र सशक्त बनेगा और हम युवाओं के लिये रोजगार के बेहतर विकल्प खुलेंगे।
धूमल पराशर(स्नातक छात्र)। बूथ संख्या-253-प्राथमिक विद्यालय कन्हौली संग्राम


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी