बिहार चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग में एक बजे तक 32.82 फीसदी मतदान, देखें सारण के 10 सीटों पर कहां कितना फिसद हुआ वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान है। इस चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में एनडीए में शामिल बीजेपी के 46, जेडीयू के 43 और वीआईपी के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के 56 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, वामदलों के 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों में से दो पर 2015 में एनडीए के साथी के तौर पर लोजपा ने जीत दर्ज की थी। रालोसपा के 36, बीएसपी के 33 और लोजपा के 52 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं। करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे कुल 1,463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सारण के 10 सीटों पर एक बजे तक कहा कितना हुआ वोटिंग
अमनौर- 29.30%
बनियापुर 32.42%
छपरा 27.00%
एकमा 28.00%
गड़खा 30.54%
मांझी 31.00%
मढ़ौरा 28.70%
परसा 31.00%
सोनपुर 29.00%
तरैया 28.60%


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा