नाली का पानी गिराने को लेकर मारपीट, तीन घायल
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के बनसोही गांव में नाली के पानी गिराने में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान बनसोही गांव निवासी बच्चा सिंह की 50 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी , अनिल सिंह के दो पुत्र 11 वर्षीय प्रतीक राज और 13 वर्षीय हर्ष राज के रूप में हुई। मामले में सूत्रों ने बताया कि दूसरे के खेत में नाली का पानी गिराने को लेकर आपस में रोक थाम होने के दौरान जमकर मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के बाद परिजन घर ले गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी