सुरक्षा ऐसी की बोगस मतदाता भी नही आये नजर
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जागरूक और मुस्तैद नजर आयी।एक दिन पहले ही थानाध्यक्ष ने पारा मिल्ट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर चांक चौबंद व्यवस्था सदृढ़ कर दिया था। सुबह से ही थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा पूरे दल बल के साथ क्षेत्र में ग्रस्त लगातें रहें। वही दुमदुमा उत्क्रमति मध्य विद्यालय के बूथ संख्या-38 पर सीआरपीएफ अस्सिटेड कमांडेंट अर्चना गौड ने बूथों पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षित मतदान के लिए जवानों को नजर बनाए रखें जाने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न रहा किसी भी मतदान केंद्र पर किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। आपकों बता दें कि मशरक में पहली बार चुनाव इतनी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा