दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं ने बूथ पर स्काउट के सहयोग से किया मतदान
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं की सहायता करने के लिए स्काउट्स गाईड को तैनात किये गए।मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को सहयोग करने के लिए प्रशासन ने अनुठा प्रयोग शुरू किया। भारत स्काउट गाइड सारण के कैडेटों ने दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को सहयोग मतदान करने में सहयोग किये।सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव में वृद्ध और असहाय लोगों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने मे स्काउट गाइड की भूमिका महत्तपूर्ण रही। मशरक के आदर्श मध्य विद्यालय,नव सृजित विद्यालय अरना और मतदान केंद्र संख्या -61 सियरभुक्का गांव में विकलांग और असहाय लोगों को मतदान कराया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा