मतदान केंद्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
- प्रत्येक बूथों पर मजबूती के साथ डटी रही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। लोकतंत्र के महापर्व में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। दूसरे चरण के मतदान को लेकर स्वस्थ विभाग मुस्तैदी से खड़ा रहा। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस की ओर से आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र पर आने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।इसके साथ ही सभी को ग्लब्स लगाकर ही मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यकर्ता आने वाले सभी मतदाताओं का पहले हाथ को सैनिटाइज कराते थे। उसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग करते और तब मतदान करने के लिए उन्हें ग्लव्स उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई थी। ताकि खुद को सुरक्षित रखते हुए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। वही कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ के चलते शारीरिक दूरी का पालन नहीं देखा गया। हालांकि मतदान केंद्र पर उपस्थित पुलिस कर्मी व निर्वाचीय कर्मचारी लोगों को फेस मास्क लगाने व शारीरिक दूरी पालन करने का निर्देश देते रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा