छपरा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने डाला अपना वोट, किया सारण के दस विधानसभा की सभी सीट जीतने का दावा
पंकज कुमार मिश्रा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। स्थानीय सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी अपने मतदान केंद्र संख्या 27 मध्य विधालय बालक, अमनौर अगुआन पर अपना वोट डाला। इस दौरान काफी संख्या में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा. सांसद राजीव प्रताप रुडी का बूथ होने के कारण बूथ केंद्र संख्या 27 मध्य विधालय बालक, अमनौर अगुआन हाईप्रोफाइल बूथ माना जाता है। सांसद रुडी अपने करीब ग्यारह बजे वोट डालने अपने बूथ पर गये. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। जनता ने नरेन्द्र मोदी व नीतीश कुमार के विकास कार्यों को स्वीकार करते हुए बिहार में विकास में और तेजी लाने के लिए एनडीए के पक्ष में गोलबंद हुए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग का तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव आयोग कोविड 19 की चुनौती के बीच सभी तैयारियों जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजर, ग्लॉबस व सोशल डिसटैंसिग की व्यवस्था कर अच्छा काम किया है। वहीं उन्होंने सारण के सभी दस विधानसभा की सभी सीट जीतने का दावा किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा