मशरक मे मुनाफाखोरी करने वाले पर प्रशासन का चला डंडा, आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार
प्रमोद कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक(सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लिए सभी जनमानस को 14 अप्रैल तक अपने को सुरक्षित व एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने के लेकर लोग परेशान है। वही मशरक में आलू, प्याज के थोक दुकान, किराना दुकान ने अपने मनमर्जी से इस संकट की घड़ी में भी अपनी चांदी काटने में पीछे नहीं है। लोगों के द्वारा सूचना मिली की मशरक के गोला बाजार व स्टेशन रोड बाजार, डुमरसन बाजार की दुकानों में दुगने, तिगुना रेट पर खाद्य पदार्थो समेत आलू प्याज की बिक्री कर रहे हैं। मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, प्रखंड मार्केटिंग अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह को इस तरह की बात की जनकारी मिलते ही एक पल गवाये बिना बुधवार की सुबह में कई किराना दुकानों पर अपने दल बल के साथ धावा बोल दिए और उन्हें फटकार लगाया। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की समानों की कीमत से अधिक ली गयी तो उन्हें सख्त से सख्त सजा के साथ उन्हें जेल के सलाखों में भेजा जाएगा । वहीं किराना दुकान समेत खाने पीने के दुकानों पर रेट चार्ट लगाने का आदेश दिया। छापेमारी के दौरान मशरक सिद्धिदात्री चौक से प्रिया ट्रेडर्स, आलू प्याज के थोक व्यवसायी शम्भू प्रसाद के पुत्र विरेन्द्र प्रसाद, डुमरसन बाजार से संदेश साह का स्टाफ अरविन्द कुमार और त्रिलोकी साह को आलू प्याज की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया। जबकि मशरक स्टेशन रोड स्थित आलू के थोक विक्रेता मनोज प्रसाद और किराना दुकान श्याम कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की गई। छापेमारी को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई भी किराना दुकान, आलू प्याज सब्जी विक्रेता अगर कहीं भी गलत तरीके से बेचते पाए गए तो पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना को सूचित करें। किसी भी सूरत में कालाबाजारियों को नहीं बख्शा जाएगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव