चुनाव ड्यूटी का तय राशि से कम देने पर आशा कार्यकर्ताओं ने नगरा पीएचसी पर किया हंगामा
नगरा(सारण) । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में बुधवार को आशा कार्यकर्तओं को चुनाव कार्य में लगाया था और बुधवार को कार्य का दैनिक भत्ता भुगतान करने लिए पीएचसी में बुलाया गया, जहां प्रत्येक आशा 250 रुपया वितरण करने की बात कहने पर नाराज होकर पीएचसी परिसर में हंगामा शुरू कर दी। साथ ही हंगामा कर रही आशा कार्यकर्ता ललिता देवी, संगीता देवी, मीणा देवी, लीला देवी, बबिता देवी, अनिता देवी, लालपति देवी, बिंदु देवी, बबिता कुँवर, गीता देवी, मीणा देवी, फुलकांति देवी, डीपी कुमारी, रिंकू देवी, लीला देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, बिंदु देवी, लालसा देवी, पुनिता देवी, सुनीता देवी, रीता कुमारी, पूनम देवी, बेबी देवी, पूनम देवी, गीता देवी सहित अन्य आशा कार्यकर्तओं ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव बूथ पर ड्यूटी का भत्ता पांच सौ रुपये प्रत्येक आशा को मिलना है, लेकिन यहां सबंधित अधिकारी द्वारा 250 रुपये ही दिया जा रहा है, जो विभाग के द्वारा लेटर निकला है उसके हिसाब से पांच सौ रुपये देना है। वही हंगामे के बाद बिना पैसे लिए ही सभी आशा कार्यकर्ता अपने घर लौट गई। पीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र मोहन ने बताया कि बीडीओ द्वारा मुझे 250 सौ रुपये प्रत्येक आशा को देने के लिए जोड़कर मिला है। जब इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास से पूछा गया तो उन्होने भी कहा कि वरीय अधिकारियों के आदेश के अनुसार प्रत्येक आशा को 250 रुपये ही देनी बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा