मढ़ौरा में घर की दीवार के मलबे से दबकर महिला की मौत, सदमें में परिजन
मढ़ौरा (सारण)। स्टेशन रोड में पकहां गांव स्थित एक जर्जर घर की दीवार बुधवार की सुबह गिर पड़ी। इसके मलबे से दबकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान पकहां के स्व हरेन्द्र राय की पत्नी 50 वर्षीया राजमुनी देवी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा व पकहां सहित आसपास के इलाके में दो माह से भी अधिक समय तक बाढ़ का पानी भरा रहा। अधिक समय से जलजमाव के कारण घर की दीवार कमजोर हो गई थी। बुधवार की सुबह राजमुनी देवी बैठी थी। तभी उनके घर की दीवार अचानक गिर पड़ी। वहां बैठी राजमुनी देवी दीवार के मलबे में दब गई। आवाज सुन कर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकाला और मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। राजमुनी देवी पति के देहांत के बाद तीन पुत्री व एक छोटे पुत्र का पालन पोषण कर रही थी । राजमुनी का 16 वर्षीय पुत्र बिहारी दो वर्ष से मढ़ौरा बाजार में चाय दुकान से किसी तरह परिवार का खर्च चला रहा था। महिला की दो पुत्रियों की शादी हो गई तब से मां बेटे एक दूसरे का ख्याल रख रहे थे। बुधवार को हुई इस दुर्घटना में राजमुनी की मौत से पहले पिता और मां का साथ भी बिहारी से छूट गया । घर में बिहारी एवं एक अविवाहित बहन बच गए हैं। दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव