मशरक के गंगौली पोखरा में डूबने से बच्चे की मौत, सदमें में परिजन
मशरक (सारण) । थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के पोखरा में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पानी में तैरता हुआ शव बरामद किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। बच्चे की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के रविरंजन सिंह का 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई। इस संबंध में गंगौली गांव के रविरंजन सिंह की पत्नी गुड़िया देवी ने थाना में एक आवेदन दिया है। इसमें कहा कि तीन नवंबर को मैं अपने गांव के बूथ पर वोट देने गई थी। लौटकर आई तो मेरा बेटा आयुष घर पर नहीं था। काफी तलाश की लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला। बुधवार की सुबह खोजबीन के दौरान गांव के पोखरा में बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। आशंका जताई जा रही है कि संभावना है कि शौच के लिए वह पोखर की ओर गया होगा और इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया हो। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। बालक की मौत से आहत स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव