9 नवंबर तक भरे जाएंगे स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली के निदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी अंगीभूत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष को सूचित किए हैं कि स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2017 — 19 परीक्षा एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2016 -18 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय में स्वीकार करने की तिथि को विस्तारित करते हुए 9 नवंबर तक कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के सूचना अनुसार महाविद्यालय एवं विभाग के लिए परीक्षा पत्र पत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है जबकि छात्रों के द्वारा अपने विभाग एवं महाविद्यालयों में 9 नवंबर तक जमा करने का निर्धारित तिथि है। बताते चलें कि स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर 2018 हेतु परीक्षा शुल्क 500 रूपया एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा शुल्क 570 रूपया निर्धारित किया गया है। दोनों सेमेस्टर के छात्र जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरकर उसके प्रिंटआउट के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालयों /विभागों से सत्यापित करा कर जमा करेंगे स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 2018 के परीक्षा प्रपत्र के साथ पंजीयन प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की छाया प्रति तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2018 के लिए पंजीयन पत्र, प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर का प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की छाया प्रति विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित कर संलग्न करना आवश्यक है। परीक्षा प्रपत्र के अग्रसारण से पहले विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य अपने स्तर से आश्वस्त हो लेंगे की परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्टियों सही सही भरी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या अंकित करना अति आवश्यक है, बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र यदि सत्यापित , अग्रसारित की जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य या सत्यापन पदाधिकारी की होगी। किसी भी परिस्थिति में अधूरा परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा त्रुटिपूर्ण परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण की स्थिति में विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य दोषी माने जाएंगे। परीक्षा प्रपत्र को संकाय वार छात्रों की समेकित सूची दो प्रतियों में क्रमांकवार एवं विषय वार कंप्यूटराइज तथा एक्सेल शीट में सीडी भेजा जाना है। परीक्षा शुल्क स्थानीय सभी विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा बैंक चालान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया माला मिर्जा टुकड़ा विश्वविद्यालय कैंपस में जमा करना है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव