जेपीयू में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन समिति का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। गुरुवार को जेपीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. फारुक अली ने अध्यक्षता की। चयन समिति का गठन के सदस्य के रूप में एनएसएस निदेशक विनय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. यू एस ओझा, एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद, डॉ. कुमारी किरण, डॉ. विश्वामित्र पांडेय, डॉ. विनय मोहन सिंह, मनोज कुमार तथा बी एम तिवारी थे। चयन के लिए दौड़, परेड, सांस्कृतिक गतिविधियां तथा साक्षात्कार का आयोजन किया गया। चयन के प्रारंभ मे कुलपति ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें समाज के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। स्वयं से पहले आप एनएसएस का मोटो है अतः सभी छात्रों को इसे पालन करना चाहिए और समाज में अपना योगदान देना चाहिए। चयन समिति द्वारा अनुसंशित 7 छात्र व छात्राओं को राज्य स्तरीय चयन हेतु भेज जाएगा। तत्पश्चात वहां से चयनित स्वयंसेवक नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक बी आर अम्बेडकर विश्विद्यालय आगरा में होने वाले शिविर में भाग लेंगे। इस चयन शिविर में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह, मधुवाला, पंकज कुमार, पूनम कुमारी आदि समेत 20 महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा