मढ़ौरा में लाॅक डाउन के चौथे दिन भी दिखा असर, घरों से नहीं निकले लोग, गश्ती कर रही पुलिस
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा प्रखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगाए गए लांक डाउन का असर चौथे दिन भी देखने को मिल रहा है। कुछ लोग छोटे-छोटे कार्यो का बहाना बनाकर बेवजह घुमते नजर आ रहे हैं। प्रसाशनिक अधिकारी प्रतिबंध लगने के लिए गस्त कर रही है। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस बल सुबह आठ बजे के बाद सक्रिय हो जा रही है। इस दौरान पुलिस की बात नहीं मानने वाले पर हल्का बल का प्रयोग करके सड़क पर अनावश्यक रूप से निजी वाहनों के घुमने वालो सहीत अन्य लोगों पर भी करवाई की जा रही है। हलांकि मढ़ौरा में शांति का महौल दिखने को मिल रहा है। सभी लोग अपने घरो में रह रहे हैं। प्रशिक्षु आईपीएस लोगों से आग्रह कर रहे हैं। कृपया आपलोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। अगर आपलोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो कोरोना वायरस जैसे महामारी को फैलने से रोका जा सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा