छपरा साढ़ा ढ़ाला बस स्टैण्ड के समीप अपराधियों ने यात्री को चाकू मारकर लूट ली नकदी
छपरा(सारण)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला बस स्टैंड के समीप तीन अपराधियों ने एक यात्री को चाकू मारकर दो हजार रुपये नकदी और और बैग लूटकर गुरुवार की सुबह फरार हो गया। घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मशरक थाना क्षेत्र के मशरक गांव निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र अच्छेलाल कुमार है। घायल यात्री ने बताया कि वह छपरा से दिल्ली जाने के लिए छपरा जंक्शन स्टेशन पर बुधवार की रात को गया था। सुबह 3:05 बजे उसकी ट्रेन थी, लेकिन ट्रेन आने के पहले नींद लग जाने के कारण वह सोते रह गया और ट्रेन आकर चली गई। ट्रेन चली जाने के कारण यात्रा से वह वंचित रह गया और सुबह करीब 4:30 बजे मशरक अपने घर वापस जाने के लिए साढ़ा ढाला बस स्टैंड पहुंचा। इसी दौरान तीन अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की तथा विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। यात्री को पीठ तथा बांह पर चाकू लगी है। चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है। चाकू लगने के बाद भी वह खुद पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा