हबीब भोजपुरी विकास मंच ने प्रो० डाॅ० लालबाबू यादव को सम्मानित किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। “हबीब भोजपुरी विकास मंच” छपरा के संस्थापक सचिव व कवि ऐनुल बरौलवी ने बताया कि संस्था ने छपरा के भोजपुरी के महान सजग प्रहरी और उद्भट विद्वान प्रो० (डाॅ०) लालबाबू यादवको “हबीब भोजपुरी शिखर सम्मान-2020” से सम्मानित किया। प्रो० (डा०) लालबाबू यादव “हबीब भोजपुरी विकास मंच” छपरा , सारण (बिहार) के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन लाइव होकर विषय “संविधान के आठवीं अनुसूची में भोजपुरी सम्मिलित करे के संभावना आ बाधा” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने सरकारी उदासीनता और सांसदों द्वारा संसद में ज़ोरदार तरीके से संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करने की आवाज़ नहीं उठाने को वृहद और बहुत बढ़िया तथ्यात्मक जानकारी रखी। सारी बाधक तत्वों का एक-एक कर गिनाते हुए कहा कि हिंदी भाषी भी बेकार भोजपुरी को लेकर सशंकित हैं। देश-विदेश से सैकड़ों भोजपुरी कवि और साहित्यकार जुड़कर हौसला बढ़ाए और लाभांवित हुए। जिसके लिए “हबीब भोजपुरी विकास मंच” छपरा , सारण (बिहार) प्रो० (डाॅ०) लालबाबू यादव जी और सभी लाइव जुड़ने वाले भोजरिया लोगों आ आभारी है और अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। “हबीब भोजपुरी विकास मंच” छपरा , सारण (बिहार) प्रो० (डाॅ०) लालबाबू यादव जी को “हबीब भोजपुरी शिखर सम्मान- 2020” से सम्मानित करके अपने को गौरवान्वित समझता है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डाॅ० जौहर शफियाबादी , संरक्षक प्रो० पी० राज सिंह , संस्थापक सचिव ऐनुल बरौलवी , अध्यक्ष सुहैल अहमद हाशमी एवं अन्य पदाधिकारी सुजीत कुमार ‘सौरभ’ , निर्भय नीर , असलम सागर , शुभ नारायण सिंह ‘शुभ’ , सीमा गिरि , मंजू मानस , डाॅ० अब्दुस समद ‘भयंकर’ आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। “हबीब भोजपुरी विकास मंच छपरा, सारण (बिहार) पूरा इस आयोजन से खुश है और लोगों की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा