सेवानिवृत्त प्रोफेसर का विदाई समारोह आयोजित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इण्टर महाविद्यालय में गणित प्रो जयप्रकाश भक्त के अवकाशप्राप्त करने के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह किया गया। उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ की कामनाये सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण ने किया साथ ही कॉलेज प्रशासन के ओर से उपहार शिक्षकगण सह कर्मचारीगण के ओर से सामूहिक उपहार सह रामायण पुस्तक से नवाजा गया। मंच की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया मुख्य अतिथि मुखिया रमेश राय, शिक्षक ठाकुर राय, मुन्नीलाल सिंह, पूर्व मुखिया लालबाबू राय के साथ कॉलेज के शिक्षक ने अपने शब्दो से उनकी जीवनी से अवगत कराया।मौके पर प्राचार्य रामप्रवेश पण्डित, प्रो रामकिशोर राय, वर्सर प्रो सुरेंद्र राय, मनोज कुमार पाण्डेय, प्रो नरेन्द्र राय, प्रो सिपाही राय, अभय कुमार, अखिलेश कुमार, अमित कुमार, भोला प्रसाद रमेश राय कृष्णा राय सह कर्मचारी रामेश्वर महतो, रामबाबू राय अरुण राय देवेंद्र साह,मुनिन्द्र लाल साह, सुनील कुमार भरत राय चन्द्रमा राम हरेंद्र प्रसाद राय अन्य उपस्थित थे।प्रसिद्ध शिक्षाविद अम्बिका राय शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं। सेवानिवृत्त के बाद वे अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं।मुखिया रमेश कुमार यादव ने कहा कि बच्चे जहां राष्ट्र के धरोहर हैं वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी हैं।प्राचार्य राम प्रवेश पण्डित ने कहा कि शिक्षक जीवन पर्यंत समाज और देश को नई दिशा देने का कार्य करता है। शिक्षक ही देश को नेता, अभिनेता और अच्छा नागरिक देता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा