एंड्राइड फोन ही लॉक डाउन के दौरान जिंदगी को आसान बनाने का एक मात्र सहारा
अखिलेश्वर पांडेय
जलालपुर(सारण) कोरोना वायरस को लेकर देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के युवा एवं महिलाएं अपनी जिंदगी को एंड्राईड फोन के जरिए आसान बना रहे हैं। वही बच्चे टीवी, कैरम ,लूडो के माध्यम से व्यस्त हैं। जलालपुर की एक गृहिणी श्रीमती दीपा कुमारी बताती हैं कि इस फोन ने इस कठिन परिस्थिति में भी जीवन की उदासी एवं उबासी को लगभग दूर ही कर दिया है। अपनी दिनचर्या के बारे मे कहती हैं कि सुबह में घर की साफ सफाई, परिवार वालों के लिए नाश्ता तथा भोजन बनाने के बाद दोपहर में जब समय मिलता है तो अपने संबंधियों से कुछ देर फोन से बातचीत या वीडियो कालिंग कर लेती हूं। तत्पश्चात सोशल मीडिया ह्वाट्स एप देखती है तथा यूट्यूब तथा हॉटस्टार पर मनपसंद कार्यक्रम को देख ले रही है। ऐसा ही क ई अन्य महिलाओ ने भी बताया। जबकि ग्रामीण युवा सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने आप को घरों में कैद किए हुए हैं |इस सम्बंध मे कि लॉक डाउन में समय कैसे व्यतित हो रहा है के सम्बंध मे बनकटा का एक युवा प्रवीण बताते हैं कि घर मे रहकर एंड्राइड फोन के द्वारा अपने को व्यस्त रख रहा हूं। इसके माध्यम से न्यूज पेपर पढ. लेता हूं। व्हाट्स एप फेसबुक के सहारे मित्रो के साथ सम्पर्क मे रहता हूं। वही यूट्यूब हाटस्टार पर मन पसंद काव्य सम्मेलनो को देख ले रहा हूं। बड़े बुजुर्ग भी परिवार वालो के सहयोग से यूट्यूब पर चेैता आदि देखकर अपने आप को आनंदित कर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे टिक टॉक देखकर या बनाने मे व्यस्त रह रहे हैं। सभी उम्र वर्ग के लोग एंड्राइड फोन को इस कठिन वक्त मे तनाव कम करने का एक बेहतर सहारा मान रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा