सेन्ट्रल बैंक से डेढ़ लाख निकाल घर जा रही शिक्षिका से रूपयों से भरा बैग छीना
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक बाजार अवस्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से शुक्रवार को डेढ़ लाख रुपए निकाल घर जा रही शिक्षिका से मोटरसाइकिल सवार लूटेरों ने पीछे से शिक्षिका से बैग छीन फरार हो गए। पीड़ित शिक्षिका की पहचान मशरक शास्त्री टोला गांव निवासी स्व हृदय प्रकाश सिंह की 58 वर्षीय पत्नी मीरा कुमारी के रुप में हुई। मामला है कि शिक्षिका अपने 20 वर्षीय बेटे अनमोल कुमार का युक्रेन में एडमिशन के लिए बैक से 125000 रूपया निकाल बैग में रखकर बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी कि शिव मंदिर से यदु मोड़ जाने वाली सड़क पर पीछे से मोटरसाइकिल सवार युवकों ने छपट्टा मार बैग लेकर फरार हो गए। बैग में पहले से तीस हजार रुपए थे। बैग में टोटल एक लाख पचपन हजार रुपए थे। मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस मे मौके पर पहुंच जानकारी दी गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा