पत्रकारों ने अर्णब की गिरफ्तारी के विरोध में फूंका उद्धव ठाकरे का पुतला
- पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने की मांग
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले के बीच मुम्बई में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी को उनके घर से बिना सूचना के महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर जबरन अपराधियो के तरह गिरफ्तार करने से आक्रोशित पत्रकारो ने मशरक में उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका। गौरतलब है कि हाल के दिनों में अर्नब ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है। वहीं, अर्णब की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित पत्रकार अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले मशरक में उद्धव ठाकरे पुतला जलाकर विरोध जताया है। पत्रकारों ने सरकार बिरोधी नारा लगाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को राष्ट्रीय स्तर पर शीघ्र लगाने की मांग की । मौके पर अनुमंडल पत्रकार फोरम मढौरा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह , एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बिहार प्रदेश संयोजक संजय कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी प्रेस की आजादी पर प्रहार है। यह हमें इमरजेंसी की याद दिलाता है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार इसका पुरजोर विरोध करते है । मशरक मुख्यालय के अस्पताल चौक पर पत्रकारों का साथ प्रबुद्ध लोगों ने भी पुतला दहन कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रखण्ड संयोजक हरिकिशोर सिंह, पत्रकार ओमप्रकाश सिंह , कुमार प्रमोद , अरुण कुमार पाठक उर्फ बिक्की बाबा , धर्मेन्द्र पांडेय , रोहित कश्यप , पंकज कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह, हर्षवर्धन सिंह, प्रकाश सिंह , कन्हैया सिंह , धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा तथा समाजसेवी चन्द्रकेतु नारायण सिंह , मंतोष सिंघानिया , छोटा संजय , कुंदन सिंह , पवन कुमार , सुशील कुमार , जितेंद्र कुमार सहित अन्य थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा