24 नवंबर से भरे जाएंगे स्नातक पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2018- 21 के प्रतिष्ठा पार्ट 2 एवं सामान्य कोर्स का परीक्षा फॉर्म 24 नवंबर से 30 नवंबर तक भरे जाएंगे। उक्त बातों की जानकारी देत हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 2018 – 21 सत्र के स्नातक प्रतिष्ठा, सामान्य, अनुपूरक एवं व्यवसायिक परीक्षा 2020 के द्वितीय सत्र के परीक्षा शुल्क एवं एवं फार्म भरने की तिथि 24 नवंबर से 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है। जिसमें प्रतिष्ठा के लिए परीक्षा शुल्क 420 एवं सामान्य कोर्स हेतु 395 निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रपत्र के साथ पिछले स्नातक प्रथम खंड उतीर्ण /प्रोन्नत, द्वितीय खंड अनुत्तरीन /प्रोन्नत परीक्षा के अंक पत्र , प्रवेश पत्र, पंजीयन रसीद इत्यादि कागजातों की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अनिवार्य होगा। कोई भी परीक्षार्थी द्वितीय खंड की परीक्षा में 3 बार असफल होने की स्थिति में चौथी बार में नियमित रूप से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रथम खंड में अनुत्तीर्ण छात्र किसी भी परिस्थिति में एक ही सत्र में प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड की परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे । स्नातक द्वितीय खंड के प्रतिष्ठा, अनुपूरक, सामान्य एवं व्यवसायिक विषय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्रों तथा प्रस्तावित महाविद्यालयों के पंजीकृत विद्यार्थियों जो पूर्व में किसी न किसी अन्य संबद्ध महाविद्यालय में शिफ्ट हैं के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने हैं। परीक्षा प्रपत्र में किसी भी समय किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर परीक्षा प्रपत्र रद्द कर दिए जाएंगे। छात्र जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर उसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। परीक्षा मंडल के निर्णय अनुसार केवल पंजीकृत छात्र के परीक्षा पत्र को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र यदि सत्यापित और अग्रसारित की जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी। परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण के पूर्व प्राचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्त हो लेंगे की परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्ठियां सही-सही भरी गई है। परीक्षा प्रपत्र को संकाय वार छात्रों की समेकित सूची दो प्रतियों में क्रमवार एवं विषय बाहर बनाकर सीडी के साथ भेजा जाना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा