अलग-अलग तीन गांवों में जमकर मारपीट में आठ घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में विभिन्न मामलों में मारपीट की घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए। पहला मामला चरिहारा गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुएं विवाद में मारपीट हो गई जिसमें दहारी साह के 45 वर्षीय पुत्र दीना नाथ साह,अशोक साह के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार,हेगर साह के 18 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी,केश्वर साह के 38 वर्षीय पुत्र अशोक साह,स्व जगु साह के 26 वर्षीय पुत्र दहारी साह के रूप में हुई।मामले में परिजनों ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे में विवाद चल रहा था उसी मे सुबह में एक बच्चे द्वारा आंगन में सरसों का बीज बोने जाने लगा उसी को लेकर विवाद में मारपीट हो गया। वही दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मे सुदीश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार सिंह और चन्द्रमा सिंह के 41 वर्षीय पुत्र चन्द्रमा सिंह के रूप में हुई। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया कि विवादित जमीन पर मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसी खेत में लगी धान की फसल को जबरदस्ती काट कर ले गए। मामले में संजय सिंह समेत 11 लोगों को आरोपित किया गया है। तीसरे मामले में बलूआ गांव निवासी प्रभात कुमार पाठक पिता- योगेन्द्र पाठक ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोस के ही मिथलेश कुमार पाठक को पन्द्रह हजार रुपए उसके बेटे को इलाज के लिए दिया था उसी बकाया राशि की मांग करने पर मारपीट की गई जिसमें वे घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा