कृषि विभाग के दो कर्मियों को पितृ शोक, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कर्मियों ने व्यक्त की शोक संवेदना
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। कृषि विभाग के कृषि समन्वयक मुकेश सिंह के पिता और मांझी प्रखंड के नचाप भजौना पंचायत के किसान सलाहकार धर्मेंद्र सिंह के पिता की भी हृदय गति रुकने से निधन हो गया। दोनों एकमा प्रखंड के हंसराजपुर के निवासी हैं। कृषि विभाग के दो कर्मियों को पितृ शोक की जानकारी पाकर जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा के अलावा कृषि समन्वयक मिथुन कुमार, कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह, काशीनाथ साह, ज्ञानेंद्र शर्मा, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह व हरे राम पंडित आदि हंसराजपुर गांव पहुंचे। जहां दोनों कर्मियों सहित परिजनों को सांत्वना भी दिया। इस दौरान विभागीय अधिकारी सहित कर्मचारियों ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। उधर कृषि विभाग के दो कर्मचारियों के पिताजी जी के निधन पर डीलर मदन गोपाल सिंह, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो. अजीत कुमार सिंह, वीरेश सिंह, के. के. सिंह सेंगर, अमित सिंह आदि ने भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा