अवर निरीक्षक के असामयिक निधन पर पेंशनर समाज ने किया शोक सभा का आयोजन
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। स्थानीय शनिचरा बाजार स्थित सामुदायिक भवन में बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष तथा बिहार पुलिस के अवकाश प्राप्त अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा के असामयिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर पेंशनर समाज के सदस्यों ने उनसे जुड़े संस्मरणों की चर्चा की। तथा उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बता दें कि पिछले दिनों हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन उनके पैतृक आवास चैनपुर में हो गया था। शोक सभा में पेंशनर समाज के सदस्य क्रमशः मोहन यादव मोहम्मद नबी हसन जवाहर प्रसाद श्रीवास्तव रामायण दास धनु प्रसाद श्रीवास्तव मोहन प्रसाद आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा