जिला कृषि पदाधिकारी की मौजुदगी में बीज हेतु बोयी गई धान की फसल की कटनी-पिटनी कर पैदावार का हुआ आकलन
- गेहूं व दलहन के बीच का वितरण 15 नवंबर तक पूरा कर लिए जाने के दिए निर्देश
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। कृषि विभाग की ओर से एकमा प्रखंड के आमडाढी पंचायत के कर्णपुरा गांव के प्रगतिशील किसान श्री भगवान सिंह की धान की बीज हेतु बोयी गई फसल की जिला कृषि पदाधिकारी डॉ के के वर्मा, कृषि समन्वयक मिथुन कुमार आदि की उपस्थिति में मजदूरों द्वारा धान की कटनी और पिटनी कराई गई। आखिर में 10 गुना 5 मीटर एरिया से प्राप्त धान की फसल वजन किया गया। जिसमें 28 से 30 किलोग्राम धान की पैदावार प्राप्त हुई। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी डॉ के के वर्मा ने विभागीय प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर एवं नियमानुसार चालू रबी फसल बुवाई के मौसम में गेहूं व दलहन के बीच का वितरण 15 नवंबर तक पूरा कर लिए जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने एकमा प्रखंड में पहुंच कर अब तक वितरण किए गए बीज के विषय जानकारी लेकर समीक्षा भी किया। इस अवसर पर कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह, काशीनाथ साह, ज्ञानेंद्र शर्मा, आमडाढी पंचायत के किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरे राम पंडित आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा