गड़खा में अर्धनिर्मित घर के दीवार गिरने से सास की मौत, दो बहुएं और पौत्री हुई घायल
राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र के नारायपुर में अर्धनिर्मित घर की दीवार गिरने वृद्धा की मौत हो गई,जबकि उसकी दो बहुएं और एक पौत्री घायल हो गईं।मृतिका बलि माँझी की 89 वर्षीय पत्नी शान्ति देवी और घायलों में मृतिका की बहू रामलाल माँझी की पत्नी लाल देई देवी,बीरबल माँझी की पत्नी बबीता देवी और रामदेव माँझी की पुत्री सविता कुमारी बताई जाती है।शनिवार की शाम एक ही परिवार के सभी लोग बैठकर खेतीबाड़ी की चर्चा कर रहे थे।तभी अचानक एकाएक ईट की दीवार गिर गई जिसमें दबने से चारों बुरी तरह जख्मी हो गए।दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने सभी को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा ले गए।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद शांति देवी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया छपरा ले जाने के क्रम में शांति देवी के रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं घायलों में लालदेई देवी बबीता देवी सविता कुमारी का इलाज चल रहा है।शव का पोस्टमार्टम हो रविवार को गांव पहुँची शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रुदन चीत्कार से माहौल गमगीन हो गईं।पुत्र बीरबल माँझी, रामलाल माँझी, रामदेव माँझी, बहु बबिता देवी, लाल देइ देवी, पौत्री सविता कुमारी समेत अन्य परिजनों के आँशु रुकने के नाम नही ले रहे थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी