बाइक व ढाई लाख रुपये के लिए विवाहिता महिला को मारपीट कर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज
अमनौर(सारण)। अमनौर थाना के धर्मपुरजाफर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नव विवाहिता को प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित नव विवाहिता थाना क्षेत्र के अमनौर अगुआन निवासी मोहम्मद असलम की पुत्री साहीबा खातून ने अमनौर थाना में ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में पति मोह्मद फिरोज व ससुर अब्दुल करीम सहित सास, ननद व देवर को आरोपित किया है। पीड़िता ने बताया है कि तीन वर्ष पूर्व उनकी शादी थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफर गांव निवासी अब्दुल करीम के पुत्र मोहम्मद फिरोज के साथ मेरी शादी मुस्लिम रीति -रिवाज से हुई। तब मेरे पिता ने सामर्थ्य के अनुसार उपहार डेढ लाख रूपये सहित उपहार में कई कीमती सामान दिए। शादी के बाद कुछ दिन तक ससुराल वालों ने उसे ठीक से रखा। उसके बाद दहेज में मोटरसाईकिल व ढाई लाख रूपये की मांग करने लगे। उसको लेकर प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया जाने लगा। यहां तक कि मार्च महीने में गर्म लोहे के रड से चेहरे पर दाग दिया गया। जब मायके आने लगी तो उसके सोने के जेवरात छीन लिए। इस मामले को लेकर सुलह समझौता की कोशिश की गयी। पर ससुराल वाले नहीं मान रहे है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि शिकायती आवेदन पर दहेज प्रताड़ना मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी