सारण में मिले कोरोना पॉजिटिव 15 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 5692
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए 5275 व्यक्तियों की जांच रविवार को कराई गयी, जिसमें 15 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। रैपिड एंटीजन किट से जांच में पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि 4,45,829 व्यक्तियों की अब तक जांच कराई गई है, जिसमें पॉजिटिव पाए गए 5693 लोगों में से 5524 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 157 मरीजों का उपचार चल रहा है। डीपीएम अरविद कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंडों में कम से कम 300 व्यक्तियों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चुनाव की वजह से फिलहाल लक्ष्य के अनुरूप जांच नहीं हो पा रहा है, लेकिन इसमें काफी तेजी के साथ सुधार हुआ है और सभी प्रखंडों में जांच की गति में तेजी आई है। मौसम में बदलाव तथा तापमान गिरने के कारण कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है। ठंड के कारण श्वांस लेने में अधिक परेशानी होती है और पहले से जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है या साइनस की बीमारी है, उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार होने का खतरा अधिक रहता है। इसके मद्देनजर वैसे व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कराई जा रही है। साथ ही मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए जन समुदाय को जागरूक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर छपरा शहरी इलाके के अलावा जिले के सभी ग्रामीण बाजार पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रविवार को भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया और पकड़े गए लोगों से जुर्माना की राशि वसूली गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी