सिविल सर्जन के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डेढ़ दर्जन चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश
छपरा(सारण)। गडखा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत आधा दर्जन चिकित्सकों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। सिविल सर्जन डाॅ. माधवेश्वर झा ने आधा दर्जन चिकित्सकों समेत डेढ़ दर्जन चिकित्सा कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है और अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत चार चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित पाए गए थे। इसके अलावा सोनपुर के 5 चिकित्सक समेत 14 चिकित्सा कर्मी कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछने तथा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने और सरकार को लिखे जाने का भी आदेश दिया है। सिविल सर्जन ने जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविद कुमार भीम मौजूद थे। सिविल सर्जन ने बताया कि गडखा के प्रभारी समेत चार चिकित्साकर्मियों को अनुपस्थित पाया गया और सोनपुर में पांच डाक्टर, तीन लिपिक, तीन ग्रेड ए नर्स, तीन अन्य चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित पाए गये थे। सिविल सर्जन ने बताया कि उनके द्वारा लगातार विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। लापरवाही मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए चिकित्सा कर्मियों के स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी तथा कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी