दो माह से बंद पड़ी सड़क पर ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान, आवागमन हुआ चालू
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। बरसात व कींचड़ के कारण दो माह से बंद पड़ी सड़क को चालू करने के उद्देश्य से हसन अली बाजार के ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया। ग्रामीण युवकों ने कुदाल व टोकरी की सहायता से सड़क की सफाई की। ताकि आवागमन शुरू हो सके। लोगों ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण हसन अली बाजार पर आने वाले रास्ते पर पानी जमा हो जाने से पूर्ण रूप से रास्ता बंद है। जिससे दर्जन भर गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान आसपास के ग्रामीणों के घर में पानी प्रवेश कर गया था। स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद अभी भी कुछ जगहों से पानी नहीं निकलने से आसपास के लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रास्ते पर जमे पानी के कारण भारी मात्रा में जलकुंभी पनप गया है। हसन अली मुख्य बाजार होने के कारण यहां बैंक, थाना, डाकघर, ब्लॉक आदि जगहों पर जाने-आने की मजबूरी है। माली टोला, चौबाह स्थान, हरिनारायण छपरा, गुर्दाहां, माड़ीपुर आदि गांव के लोग रास्ता बदल कर पहुंचने को मजबूर हैं। पानी जमा होने के कारण आसपास के घरों में जहरीले कीड़े भी प्रवेश कर जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई थी। लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला। अंत में ग्रामीणों ने खुद रास्ते को चलने लायक बनाने की पहल की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी