रात्रि में सो रहे घर से मोबाइल की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में रात्रि में सोए अवस्था में एक घर से मोबाइल चोरी कर लेने तथा उक्त मोबाइल से धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ मनीष सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि रात्रि में हमलोग अपने-अपने रूम में सोए हुए थे। उसी क्रम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में प्रवेश कर मेरी मां मनोरमा कुंवर के रूम से उनका मोबाइल उठाकर लिया गया है। तथा उक्त मोबाइल से मेरे सगें-संबंधियों के यहां फोन करके धमकी दिया जा रहा है कि मैं उस घर में दूसरे काम से आया था। लेकिन नहीं मिला तो, मोबाइल लेकर चला आया हूं। आगें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के समय से पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह से चुनावी रंजिश चल रहा है। वे मेरे साथ गाली गलौज भी किये तथा मुझे जान मारने की धमकी दी थी। जिसकी सूचना मैंने मोबाइल पर एसपी साहिबा को दिया था। उक्त व्यक्ति द्वारा चुनावी रंजीत से कोई बड़ी घटना करने की साजिश किए हुए हैं। प्राथमिकी में अभिमन्यु कुमार सिंह ने अपनी जान-माल की रक्षा व सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है। वहीं भलुआ शंकरडीह गांव से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर उक्त गांव निवासी वीर बहादुर राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरा लड़का प्रीतम राय का बाइक जो कि बाढ़ के कारण विनोद सिंह के घर पर बांध के नारे लगा दिए थे। जो कि रात्रि में वहां से चोरी हो गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा