फ्लैग मार्च: डीएसपी के नेतृत्व ने निकाला फ्लैग मार्च,भय मुक्त रहने का दिया भरोसा
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक (सारण) बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मशरक, इसुआपुर, तरैया थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुई चुनावी झड़पों को देखते हुए डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा की अगुवाई में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मौजूदगी में पारा मिल्ट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से चलकर मशरक, तरैया, इसुआपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों का मोटरसाइकिल और चार चक्का वाहन से भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में मोटरसाइकिल सवार जवानों का नेतृत्व जमादार श्याम बिहारी पांडेय और अशोक चौधरी के नेतृत्व में था। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि चुनाव के बाद इलाके में आम जन को भयमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है और पुलिस प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों और आपराधिक छवि के लोगों के लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं। कानून को हाथ में लेने वालों को पुलिस किसी भी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे। डीएसपी ने बताया कि थाना स्तर पर उपद्रव करने वालों के लिए मशरक में एक कंपनी दंगा निरोधी दस्ता तैयार है। और एक कंपनी शाम तक पहुंच जाएंगी। जो किसी भी परिस्थिति में तैयार है। मौके पर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद डीजे बजाना,जुलुश निकालने पर सख्त प्रतिबन्ध है,परिणाम के विपरीत किसी दूसरे के दरवाजे पर अतिशबाजी नही करे न ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का आयोजन करें। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जाएगा,उन्होंने मशरक थाना क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे।
फ्लैग मार्च के पहले डीएसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों की बैठक
फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अगुवाई में मशरक थानाध्यक्ष कार्यालय में पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में अमन चैन बहाल रखने, पुलिस गस्त तेज करने, वाहन जांच अभियान और तेज करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने और लम्बित काण्डो का निष्पादन शीघ्र करने सहित अन्य दिशा – निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के अलावे अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा