अनियंत्रित एंबुलेंस पलटी, चालक की मौत, सदमें में परिजन
छपरा(सारण)। नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड में सोमवार की रात एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ला निवासी शिव कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात सदर अस्पताल से एंबुलेंस लेकर चालक शिव कुमार सिंह घर लौट रहा था। इसी दौरान डाक बंगला रोड में एंबुलेंस अनियंत्रित होने के बाद विद्युत पोल से टकराकर गई। इस हादसे में चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को जब्त कर थाने ले गई। चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया। मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया। दुर्घटना के समय एंबुलेंस में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। दुर्घटना के बाद चालक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्वजनों ने बताया कि घर का एकमात्र कमाउ सदस्य वह था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी