एसएच-73 पर सड़क दुघर्टना में सिवान के स्वास्थ्य कर्मी की में मौत, मचा कोहराम
- पटना तार हॉस्पिटल का कर्मी अमित मिश्रा सिवान जिले के माघर गांव का निवासी था
मशरक(सारण)। मशरक सिवान मुख्यमार्ग एसएच 73 पर हसनपुरा बाजार के समीप सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित व तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव निवासी चंद्रशेखर मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार मिश्र के रुप में की गई। अमित कुमार मिश्र पटना के तारा हास्पिटल में काम करते थे। सोमवार की देर शाम वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी हसनपुरा बाजार के समीप तेज रफतार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। चिताजनक हालत में इलाज के लिए उन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से मशरक पीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अमित कुमार मिश्र की शादी हो चुकी थी और दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। अस्पताल से परिजन शव को अपने घर लेकर चले गये।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी