मांझी में माकपा का कब्जा, डाॅ. सत्येन्द्र बने विधायक, कम्युनिस्टों में पार्टी की राजनीतिक विस्तार की दिखने लगी संभवनाएं
छपरा(सारण)। सारण के मांझी विधानसभा सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के डाॅ. सत्येन्द्र यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है। निर्वाचित महागठबंधना के घटक माकपा के प्रत्याशी डॉ. सत्येन्द्र यादव करीब 10 वर्ष पहले जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव में हार गये थे। यह उनकी पहली चुनावी राजनीति थी। इसके बाद वर्ष 2015 में माकपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरे प्रयास में माकपा के टिकट पर ही डाॅ. सत्येन्द्र विधानसभा में पहुंचने में सफल हो गये है। छात्र जीवन से अपनी राजनीतिक सफर की शुरूआत करने वाले डॉ. सत्येन्द्र यादव की पहचान समाज के वंचित तबके के हक-अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले नेता के रूप में रही है। डॉ. सत्येन्द्र यादव में सारण में विलुप्त हो रही वामपंथी पार्टी की नई शुरूआत मानी जा रही है। सारण जिले में लम्बे समये से वाम दल का कोई विधायक नहीं रहा है।
वर्ष 1995 में जलालपुर से सीपीआई के हुए थे विधायक
जिले में वर्ष 1995 में सबसे पहले जलालपुर विधानसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर अभय राज किशोर विधायक निर्वाचित हुए थे। लेकिन वर्ष 2000 में वे चुनाव हार गये थे। इसके बाद से अभय राज किशोर ने राजनीतिक पार्टी बदल ली। तब से सारण में वामपंथी पार्टी का कोई भी विधायक नही जीत पाया था। अब मांझी में माकपा के डॉ. सत्येन्द्र ने जीत हासिल की है। जिससे अब कम्युनिस्टों में पार्टी की राजनीतिक विस्तार की संभवनाएं दिखने लगा है।
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2022/08/yashoraj-infosys-Best-Web-design-company-in-patna-1.png)
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-26-at-12.14.50-PM.jpeg)
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम