12 नवम्बर को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना, सभी तैयारियां पूरी
- सारण प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय भवन के प्रथम तल पर सुबह के 8:00 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना
- पुरे शहर में रहेगी निषेधाज्ञा, राजनैतिक दल को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विधान परिषद् के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना 12 नवम्बर को सारण प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय भवन के प्रथम तल पर सुबह के 8:00 बजे से प्रारम्भ होगी। इसके लिए 12 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ था। मतगणना कार्य को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर छपरा शहर में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा- 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है जो मतगणना की तिथि को सुबह 4:00 बजे से रात्रि के 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके कारण मतगणना की समाप्ति के पश्चात किसी भी राजनैतिक दल को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के पूर्व आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को समुचित तैयारी के सम्बंध जरूरी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगना केन्द्र अर्थात् आयुक्त कार्यालय भवन के अंदर कोई व्यक्ति पदाधिकारी या कर्मी बिना पास के प्रवेश नहीं करेंगे। सभी संबंतधित व्यक्तियों के लिए पास जारी किया गया है। मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए प्रथम तल पर स्थित उप जन सम्पर्क निदेशक के कार्यालय को मीडिया सेन्टर बनाया गया। मतगणना के लिए सात गणना टेबुल एवं एक एआरओ टेबुल लगाया गया है। प्रत्येक गणना टेबुल पर एक गणना पर्यवेक्षक तथा दो गणना सहायक की प्रतिनयिुक्ति की गयी है परन्तु उनका टेबुल रेण्डमाइजेशन के बाद हीं निर्धारित होगा। अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ता मतगणना के समय उपस्थित रहेंगे जिन्हे आज ब्रीफ भी किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से एवं अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सके उसके लिए आयुक्त कार्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय के पूर्वी गेट, पष्चिमी गेट, मुख्य पोर्टिको एवं प्रथम तल के मुख्य प्रवेश द्वार पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग भी की गयी और कहा गया कि सभी लोग प्रातः 6:00 बजे से अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे और मतगणना समाप्ति तक प्रतिनियुक्त के स्थल पर बने रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अवांछित तत्व मतगणना परिसर हॉल के अन्दर प्रवेश नहीं कर पाये। आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ में जो कि प्रथम तल पर अवस्थित है मतगणना हेतु नियंत्रण कक्ष दुरभाष संख्या- 06152-232874 के रूप में कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी श्री भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच को बनाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा